DGCA Guidelines: जल्द ही भारतीय पायलट और क्रू मेंबर्स के परफ्यूम (Perfume) और माउथवॉश (Mouthwash) का इस्तेमाल करने पर रोक लग सकती है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस संबध में एक प्रस्ताव तैयार किया है.
DGCA का कहना है कि परफ्यूम में ऐल्कहॉल की ज्यादा मात्रा होती है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से ब्रेथएनालाइज़र टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है. बता दें कि ब्रेथएनालाइजर टेस्ट (Breathalyser test) के ज़रिए ये चेक किया जाता है कि सामने वाले ने शराब पी है या नहीं और इसकी मात्रा कितनी है.
ये भी पढ़ें: पैकिंग के लिए न्यूज़पेपर्स का इस्तेमाल तुरंत करें बंद, त्योहारी सीजन से पहले FSSAI ने दी चेतावनी
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रपोजल ड्राफ्ट में कहा गया है कि कोई भी क्रू मेंबर ऐसी किसी भी मेडिसिन या फिर ऐसा कोई प्रोडक्ट जिसमें ऐल्कहॉल हो जैसे-माउथवॉश, टूथ जेल, परफ्यूम, का इस्तेमाल नहीं करेगा. इनका इस्तेमाल करने से उनका ब्रेथएनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है. अगर कोई भी क्रू मेंबर किसी खास मेडिकेशन का इस्तेमाल कर भी रहा है तो उसे फ्लाइट असाइनमेंट लेने से पहले कंपनी डॉक्टर की सलाह लेनी होगी.
हालांकि, डीजीसीए प्रमुख ने ये भी कहा है कि अभी ये सिर्फ ड्राफ्ट CAR यानी सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट है. इसे अमल में लाने से पहले पब्लिक डोमेन में रखा गया है और स्टेकहोल्डर्स की इसपर राय मांगी है.
ये भी पढ़ें: इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम क्या है? इंश्योरेंस सेक्टर में UPI जैसी क्रांति लाएगा ये!