दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक डिएगो माराडोना (Diego Maradona) की एक जर्सी नीलाम होने जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि नीलामी में इस जर्सी को 52 लाख डॉलर यानी लगभग 40 करोड़ रुपये की रकम मिलने की उम्मीद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel And CNG Price: Petrol-Diesel पर मिली राहत पर 2.5 रुपये महंगी हुई CNG
बता दें कि यह माराडोना ने यह जर्सी 1986 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में पहनी थी. इस मैच को विवादास्पद 'हैंड ऑफ गॉड' (Hand Of God) गोल के लिए जाना जाता है. मैच में माराडोना हेडर से गोल करना चाहते थे लेकिन गेंद कथित तौर पर उनके हाथ से टकराकर गोल पोस्ट में चली गई थी और मैच रेफरी इसे देखने में नाकाम रहे थे.
नीलामी हाउस सोथैबी ने कहा कि 20 अप्रैल को शुरू होने वाली ऑनलाइन नीलामी में जर्सी को 40 लाख पाउंड यानी लगभग 40 करोड़ से अधिक की राशि मिल सकती है.सोथैबी के प्रमुख बराहम वाचर ने कहा कि यह जर्सी दुनिया में खेल से जुड़ी सबसे अहम यादगार वस्तुओं की लिस्ट में शामिल है.