Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में सोमवार को एक बार फिर इजाफा हुआ. बता दें कि पिछले सात दिनों में छठवीं बार तेल के दाम बढ़े हैं.
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol-Diesel price In Delhi) 30 और 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई.
यह भी पढ़ें: Covid: कोरोना के कारण International Flights पर लगा बैन हटा, 63 देशों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू
वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 31 और 37 पैसे का इजाफा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 114 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच चुकी है.
अगर चेन्नई की बात की जाय तो वहां पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद इसका भाव 105.18 रुपए प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल का रेट भी 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 95.33 रुपए प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपए हो गई है, यहां पेट्रोल के भाव में 32 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल का रेट 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 93 रुपये 92 पैसे हो गया.
तेल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये को पार गया है.