Digital Gold: आने वाली 3 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार पड़ने वाला है. अक्षय तृतीया के दिन, कई सारे लोग सोने या सोने के गहनों की खरीददारी करते हैं. अगर आप इस त्योहारी सीजन में सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) की खरीदारी कर सकते हैं. अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो इस पर आपको कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. आइए जानते हैं, डिजिटल गोल्ड खरीदने के तरीके और ऑप्शन के बारे में.
यह भी पढ़ें: HDFC के ग्राहकों के लिए बुरी खबर! जेब पर पड़ेगा महंगी EMI का बोझ
आप मोबाइल में UPI आधारित अप्लीकेशन जैसे कि, Phonepe, Google pe, और Paytm के जरिए डिजिटल गोल्ड की खरीददारी कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप इन प्लेटफॉर्म के जरिए महज 1 रुपये में भी Gold खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप सरकारी स्कीम, सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड के जरिए भी डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं. हलांकि, इसमें निवेश करने के लिए आपको सॉवेरिन गोल्ड बॉन्ड की किस्त खुलने का इंतजार करना होगा.
- पहले अपना PhonePe अकाउंट सेट करें.
- इसके बाद स्क्रोल कर इन्वेस्टमेंट कैटेगरी में आएं.
- फिर Buy 24K Gold पर पर क्लिक करें.
- इसके बाद लिस्ट से उस गोल्ड कॉइन को सेलेक्ट करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं. या आप उस अमाउंट को भी आसानी से ऐड कर सकते हैं, जिसे आप गोल्ड खरीदने के लिए खर्च करना चाहते हैं. खास बात ये है कि आप 1 रुपये में भी यहां सोना खरीद सकते हैं.
- इसके बाद अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करें.
- अपना गूगल पे अकाउंट सेट करें और अपना बैंक अकाउंट ऐड करें.
- इसके बाद स्क्रोल कर गोल्ड लॉकर पर आएं.
इसके बाद Buy Gold पर क्लिक करें और परचेज करने के लिए अमाउंट एंटर करें. बता दें आप गोल्ड किसी भी समय बेच भी सकते हैं.
नोट- किसी भी डिजिटल प्लटेफॉर्म पर किसी भी तरह का निवेश करने से पहले टर्म्स और कंडीशन को अच्छी तरह पढ़ लें.