फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Parent company of facebook) महिला कर्मचारियों को पुरुष कर्मचारियों की तुलना में कम सैलरी और बोनस देती है जिसका खुलासा बिजनेस इनसाइडर (Business Insider) की रिपोर्ट में किया गया. ये रिपोर्ट दिसंबर 2022 में यूके और आयरलैंड में वेतन असमानता के आधार पर तैयार की गई.
रिपोर्ट की मानें तो आयरलैंड में मेटा (Meta) की महिला कर्मियों को पुरुषों के मुकाबले 15.7 फीसदी कम वेतन दिया गया जबकि बोनस में ये अंतर 43.3 फीसदी का था. बात अगर यूके की करें तो यहां महिला कर्मियों को 2.1 फीसदी कम सैलरी दी गई जबकि बोनस में ये अंतर 34.8 फीसदी का था.