Disney Plus hotstar: नेटफ्लिक्स के बाद अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus hotstar) भी पासवर्ड शेयर करने पर लिमिट लगा सकता है. कंपनी का कहना है कि अब उसके प्रीमियम यूजर्स एक साथ केवल 4 डिवाइस पर लॉग-इन कर पायेंगे. मौज़ूदा वक्त में 10 लोग एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर लॉग-इन कर सकते हैं.
बता दें कि मई में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर लिमिट लगा दी थी. कंपनी ने कहा था कि अगर वो अपने घर से बाहर किसी को भी पासवर्ड शेयर करते हैं तो उन्हें उसके लिए पेमेंट करना होगा. ये साल खत्म होने तक डिज्नी+ हॉटस्टार अकाउंट शेयरिंग पर रोक लगा सकती है.
बता दें कि भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सबसे ज्यादा 4.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. मोबाइल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्लान 149 रुपये से शुरू होता है जिसमें सब्सक्रिप्शन 3 महीने का होता है. एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये का होता है. प्रीमियम प्लान 899 और 1,499 रुपये का होता है.
रिसर्च फर्म मीडिया पार्टनर्स एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 और मार्च 2023 के बीच हॉटस्टार की व्यूअरशिप भारत के स्ट्रीमिंग मार्केट में 38 फीसदी थी. वहीं, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की 5 फीसदी हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें: 2027 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, SBI रिसर्च में दावा