Diwali Bonus 2023: दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों को बंपर बोनस का तोहफा मिलने वाला है. सरकार ने 17 अक्टूबर को दिवाली बोनस की घोषणा कर दी है. इसके तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटगरी वाले कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जायेगा.
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिवाली के मौके नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है. इसका लाभ केंद्र सरकार के ग्रुप सी के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और ग्रुप बी के तहत आने वाले नॉन-गज़ेटेड कर्मचारी जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं, को मिलेगा. सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 7000 रुपये के बोनस की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीपीएफ की ब्याज दर हुई अपडेट, इन सरकारी कर्मचारियों पर होगा असर
इसके अलावा इसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बल और सशस्त्र बलों के योग्य कर्मचारी भी शामिल हैं. वित्त मंत्रालय के डिपोर्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यह बोनस केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 31 मार्च 2023 तक सर्विस में रहे हैं और साल 2022-23 के दौरान कम से कम 6 महीने तक लगातार काम किया है.
बता दें कि आज यानी 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट और CCEA की बैठक होनी है. इस बैठक में महंगाई भत्ते पर फैसला लिया जा सकता है. संभावना है कि डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में अगले हफ्ते लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, इन राज्यों मे रहेगा लॉन्ग वीकेंड