Diwali Gold Offers: धनतेरस के दिन लोग सोने, चांदी और हीरे जैसी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. इस दौरान तमाम कंपनियां और ब्रांड्स भी कई प्रकार के डिस्काउंट और ऑफर देते हैं. आज हम ऐसे ही ज्वैलरी के ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं जो सोने, चांदी और हीरे की खरीदी पर बंपर ऑफर दे रहे हैं. एक ब्रांड तो ग्राहकों को कार जीतने का भी मौका दे रहा है.
यदि आप Malabar Gold & Diamonds से 30,000 रुपये के सोने की शॉपिंग करते हैं तो आपको 100 मिलीग्राम का सोने का सिक्का फ्री में मिलेगा. इसके साथ ही मेकिंग चार्ज पर भी 30 फीसदी की छूट दी जाएगी. एसबीआई ग्राहकों के लिए 25,000 रु. की शॉपिंग पर 5 फीसदी के कैशबैक की सुविधा भी है. ये ऑफर 19 नवंबर तक वैध है.
टाटा का ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) सोने और हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है. वहीं, वे एसबीआई कार्ड होल्डर्स को 80,000 रुपये की शॉपिंग पर 4,000 रुपए की छूट मिलेगी. ये सभी ऑफर्स 12 नवंबर वैध हैं.
ये भी देखें: इस दिवाली शेयर मार्केट में कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग? जानें डेट व टाइमिंग
कल्याण ज्वैलर्स के मशहूर डायमंड ज्वैलरी ब्रांड कैंडेरे डायमंड्स (Candere Diamonds) पर 20 फीसदी की छूट ऑफर कर रहा है. वहीं, कई बैंकों के कार्ड पर एक्स्ट्रा 3 फीसदी की छूट मिल रही है.
तनिष्क का मशहूर ब्रांड कैरेट लेन (Carat Lane) डायमंड खरीदने पर 25 फीसदी की छूट दे रहा है. ये छूट 4000 रुपए से अधिक की खरीदी पर मिलेगा.
Joyalukkas भी डायमंड की शॉपिंग करने वालों को 25 फीसदी तक की भारी छूट मिल रही है.
ऐश्प्रा जेम्स एवं ज्वेल्स (Aisshpra Gems and Jewels) ने भी 50,000 रुपए तक की ज्वेलरी की शॉपिंग पर कूपन दे रहा है. इसके ज़रिए लकी ड्रॉ में भाग लिया जा सकता है जिसमें कार और सोने के सिक्के जीतने का भी मौका मिलेगा. यह ऑफर 9 नवंबर तक उपलब्ध है.
ये भी देखें: फेस्टिव सीजन में लुभावने ऑफर कर सकते हैं आपका अकाउंट खाली, जानें बचाव के आसान तरीके