Dream11 New Rule: छुट्टी के दिन ऑफिस से काम या कॉल आना निश्चित ही आपको परेशान करता है. लेकिन अब भारत की फेंटसी क्रिकेट गेम कंपनी ड्रीम-11 (Fantasy Cricket Game Dream-11) ने ऐसी पॉलिसी बनाई है, जिससे छुट्टी के दिन बॉस आपको कॉल करने से पहले 100 बार सोचेंगे, क्योंकि अगर ऐसा किया तो भारी जुर्माना देना होगा. पॉलिसी (Dream11 Unplug Policy) के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी को छुट्ठी के दिन ऑफिस की तरफ से किसी भी तरह के कॉल ये मैसेज नहीं किए जाएंगे और उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
Electric Water Heater Ban: 1 जनवरी 2023 से बंद हो रहे हैं वाटर हीटर्स, जानें क्यों हो रहा ऐसा?