Go First: गो फर्स्ट एयरलाइंस के दिवालिया होने की वजह से दूसरी फ्लाइट्स का किराया दोगुना हो गया है. गोफर्स्ट की फ्लाइट तीन दिन बंद रहने की खबर के मिलते ही यात्रियों ने मजबूरी में इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया की फ्लाइट्स बुक करना शुरू दिया जिससे उनका किराया डेढ़ से चार गुना तक बढ़ गया है. पटना से दिल्ली का एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया 8-10 हजार से बढ़कर 20,606 रुपए तक पहुंच गया है. वहीं, पटना से मुंबई तक की इंडिगो फ्लाइट का किराया 5,000 रु. तक बढ़ा है. यह पहले 11,000 था जो कि अब 16,292 रु. हो गया है.
बता दें कि गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई है कि जिन लोगों ने 3,4 और 5 मई के लिए गोफर्स्ट फ्लाइट बुक की थी, उनके पूरे पैसे लौटाए जायेंगे. जिन यात्रियों ने GO First एयरलाइन की वेबसाइट के ज़रिए डायरेक्ट टिकट बुक की थी, उनके सोर्स अकाउंट में पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. वहीं, जिन लोगों ने किसी ट्रैवल वेबसाइट या ट्रैवल एजेंट से बुकिंग की थी, उनके भी सोर्स अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन इन्हें रिफंड मिलने में समय लग सकता है. बता दें कि अगर रिफंड नहीं मिलता है तो ग्राहक संबंधित ट्रैवल एजेंट से इस बारे में संपर्क कर सकते हैं.
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (spiceJet) ने बुधवार को गोफर्स्ट के दिवालियापन का फायदा उठाते हुए 25 विमानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया. बता दें कि कंपनी पहले से ही इसके लिए 400 करोड़ रु. जुटा चुकी है.
ये भी पढ़ें: फिर से उडान भरेंगे स्पाइसजेट के 25 विमान, इस सरकारी स्कीम से कंपनी जुटाएगी फंड