Dunzo Layoff: भारत की क्विक कॉमर्स कंपनी डंजो (Dunzo) में एक बार फिर छंटनी होने जा रही है. कंपनी के को-फाउंडर और सीटीओ मुकंद झा ने 19 जुलाई को सभी कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में इस बात की जानकारी दी.
इस राउंड की छंटनी में कितने लोगों को नौकरी से निकाला जाना है, इसके बारे में फैसला हफ्तेभर के अंदर हो जाएगा. पिछले 7 महीनों के दौरान डंजो तीसरी बार अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.
कंपनी के सीनियर कर्मचारियों का अनुमान है कि इस राउंड में कम से कम 200 कर्मचारियों को जॉब से निकाला जा सकता है. यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का 20 फीसदी है. इससे पहले Dunzo ने करीब 380 कर्मचारियों की छंटनी की है.
मीटिंग के दौरान मुकंद झा ने बताया कि कंपनी के पास लगभग 18 महीने का रनवे (बिज़नेस चलाने के लिए जितने महीने का पैसा बाकी होता है) और बैंक अकाउंट में 4 करोड़ डॉलर यानी करीब 328 करोड़ रु. जमा हैं. हालांकि, कर्ज देनदारियों के चलते स्टार्टअप कैशफ्लो संबंधी चुनौतियों का समाना करने के लिए अपने इस फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: भारतीय स्टार्टअप्स में भी जारी छंटनी, 2022 से अब तक 25,000 से ज्यादा लोगों की गई नौकरी
कर्मचारियों के साथ हुई ऑल-हैंड्स मीटिंग से ठीक पहले Dunzo ने सैलरी में होने वाले देरी को लेकर ईमेल भेजा था जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों को जून, जुलाई और अगस्त की सैलरी 4 सितंबर को दी जाएगी. इससे पहले स्टार्टअप ने जून की सैलरी 20 जुलाई को देने के बात कही थी.
कैश संकट के समाधान के लिए डंजो ने जून में कर्मचारियों के लिए अधिकतम सैलरी की लिमिट 75,000 रु. तय की थी, चाहे कर्मचारी की सैलरी इससे ज्यादा क्यों न हो.
ये भी पढ़ें: Amazon layoff: अमेज़न फिर करने जा रही छंटनी, फार्मेसी डिवीजन के कर्मचारी होंगे प्रभावित
ये भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट में फिर हो रही छंटनी, इन विभागों से निकाले जायेंगे कर्मचारी, जानें