मंगलावर को वित्त मंत्री निर्मला सतीरमण ने अपना चौथा बजट पेश किया. इस दौरान बजट भाषण के अलावा वित्त मंत्री की साड़ी ने भी खासी चर्चा बटोरी. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते वक्त थोड़ी डीप भूरे और मरून रंग की साड़ी पहनी हुई थी. आइये जानते हैं वित्त मंत्री के द्वारा पहनी हुई साड़ी के बारे में.
वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी थी उसे बोमकाई साड़ी कहा जाता है. ओडिशा के भुवनेश्वर से लगभग 156 किलोमीटर दूर गंजाम जिले के बोमकाई गांव में इन साड़ियो को बनाया जाता है. भूलिया कम्यूनिटी इन साड़ियों को बनाती है. बाद में इसे सोनपुर में भी बनाया जाने लगा इसलिए इन्हें सोनपुरी साड़ी भी कहा जाता है.
इन साड़ियों को ट्रेडिशनल तरीके से पिटलूम पर बनाया जाता है. इन साड़ियों की खास बात है कि, यह काफी सिंपल लुक की साड़ियां होती हैं. वित्त मंत्री की पहनी हुई साड़ी की बॉडी पर रूद्राक्ष और बॉर्डर पर कुंभ यानी घड़े की डिजाइन बनी हुई है.
अगर कीमत की बात की जाय तो इन साड़ियों रेंज 4-5 हजार से शुरू होकर 20-25 हजार रुपये तक जाती है.