ED Raid on Hero MotoCorp Chairman Pawan Munjal's House: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के वर्तमान सीईओ, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की है. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के शक में की गई है.
मनीकंट्रोल के मुताबिक, ईडी ने डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) से इनपुट मिलने के बाद ये कार्रवाई की है. DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी को भी अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था. ED ने पवन मुंजाल के खिलाफ PMLA यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
रॉयटर्स के मुताबिक, MCA पैसे के कथित हेरफेर से जुड़े मामले में थर्ड पार्टी वेंडर के साथ कंपनी के संबंधों की जांच करेगा और साथ ही इसके ओनरशिप स्ट्रक्चर को भी चेक किया जाएगा.
इस खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है.
बता दें कि इससे पहले 22 मार्च 2022 को आयकर विभाग ने पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर छापा मारा था.
हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलंडर ईयर में यूनिट्स के सेल के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनी. लगातार 20 सालों से ये टॉप पर ही बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प का एशिया, अफ्रीका, दक्षिण व मध्य अमेरिका के 40 से ज्यादा देशों में कारोबार है. कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जिनमें से 6 भारत में हैं.