ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने Vivo समेत कई चाइनीज मोबाइल कंपनियों (Chinese mobile company) पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को ED की टीम ने देशभर में Vivo व उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. खबर है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश (UP, Bihar and MP) समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्रवाई की गई. जाहिर है चाइनीज मोबाइल कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के आरोप में ED की रडार पर हैं.
ED ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो और उससे जुड़ी कंपनियों और सहायक कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ईडी ने एक प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दर्ज किया है. CBI इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut: संकट के बीच संजय राउत को ED ने भेजा समन, बोले- मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा
बता दें अप्रैल महीने में ED ने Redmi और Mi जैसे पॉपुलर मोबाइल फोन ब्रांड बनाने वाली चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की थी. ED ने Xiaomi India के 5,551 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.