PM Kisan Samman Nidhi के लाभार्थियों के लिए अब eKYC कराना अनिवार्य हो गया है. PM Kisan योजना का लाभ लेते रहने के लिए किसानों को आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए PM Kisaan वेबसाइट के किसान कॉर्नर में eKYC पर जाकर क्लिक करना होगा और यहां मांगी गई जानकारी देनी होगी.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine झगड़े से लड़खड़ाए रुपये को संभालने के लिए RBI ने झोंके 2 अरब डॉलर
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए किसान निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी.
योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है. मार्च महीने के अंत में या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में अगली किस्त डाल दी जाएगी.
1. PM Kisan Samman Nidhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. पेज के दाईं ओर eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें
3. आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.
4. आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें.
5. 'Get OTP' पर क्लिक करें और उसे अपडेट करें.