Democracy Discount: देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार, 20 मई को हो रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सभी सीटों पर आज ही मतदान हो रहा है. इस मौके पर कई सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन ने मतदान किया और लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करने के नए-नए तरीके आजमाए जाते हैं. कुछ ऐसा ही मुंबई में भी हुआ है, जहां वोटिंग की स्याही दिखाने वाले लोगों को कई रेस्टोरेंट में 20 और 21 मई को डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर आप मुम्बईकर है और आपने भी वोट डाला है तो डेमोक्रेसी डिस्काउंट (Democracy Discount) की मदद से कम पैसे में बाहर खाने का आनंद ले सकते हैं.
नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने बताया कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग चुनाव में हिस्सा लें और मतदान करें. इसलिए हमने डेमोक्रेसी डिस्काउंट के तौर पर मुंबई के हर वोटर को 20 फीसदी छूट देने का फैसला किया है. इस मुहिम में 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट हिस्सा ले रहे हैं. लोगों को इनमें से किसी भी रेस्टोरेंट में जाकर बस अपनी उंगली पर लगी स्याही और वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा.
मुंबई के छह सीटों पर मतदान हो रहा है और मुंबई के आसपास करीब 100 होटल्स में आपको 20 फीसदी डिस्काउंट मिलने वाला . जिनमे कुछ प्रमुख होटल्स क्रमश है , एज्यो, एग्लियो पिज्जेरिया और डेली,अकीना, एशिया किचन, बायरूट, ब्ला! बीकेसी, फ्लैम्बोयंटे बाय बोर्डवॉक, बोहोबा ठाणे, बॉम्बे ब्रैसरी, बॉम्बे कैंटीन, बोनोबो सीआईआरक्यूए, कैफे दिल्ली हाइट्स, कैफे जिमा, चायोस, मिर्च, सिनसिन, कॉपर चिमनी, डियाब्लो, डोना डेली, एफिंगुट, एपिसोड पवई, एस्टेला, ईव (वर्ली, पवई), ईव वर्ली, पीएफ चांग्स, फर्जी कैफे, फ्लैम्बोयंटे, फ्लाइंग सॉसर