Electric Scooter Price Hike: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. दरअसल, 1 जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे होने वाले हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने इन पर मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का फैसला लिया है. सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी (FAME-II Subsidy) को 15,000 रुपए प्रति किलोवॉट (kWh) से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवॉट कर दिया है. इसके अलावा एक्स-फैक्ट्री प्राइस (Ex-Factory Price) की अधिकतम सब्सिडी कैप को 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया है. बता दें कि किसी भी कंपनी से प्रोडक्ट खरीदते वक्त डीलर जितनी भी कीमत का भुगतान करते हैं, वो Ex Factory Price होती है.
सरकार ने सब्सिडी कम करने का फैसला इसलिए लिया कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सब्सिडी के लिए जमा पैसा खत्म होने वाला है. इस सब्सिडी के बजट की 80 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है.
मौज़ूदा नियमों के तहत, ईवी बनाने पर मेकर्स को हर टू-व्हीलर पर 17,000 से 66,000 रुपए तक सब्सिडी दी जाती है. लेकिन अभी यह घटकर 15,000 से 20,000 रुपए रह जाएगी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने अप्रैल 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फेम-2 योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत ईवी मेकर्स को सब्सिडी ऑफर की जाती है. इस योजना की अवधि 5 साल है जो कि मार्च 2024 में खत्म हो जाएगी. फेम-2 के लिए 10,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया था. इस बजट में से ईवी मेकर्स को हर साल 2,000 करोड़ रु. की सब्सिडी देनी थी. इस साल फरवरी में पेश किए गए बजट में यह राशि बढ़ाकर 5,172 करोड़ रुपए कर दी थी.