हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. EV दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर अब भारत सरकार गंभीर होती नजर आ रही है.
राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि, सरकार ने EV दोपहिया वाहनों में आग लगने की घटनाओं की जांच के लिए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया है. पैनल की रिपोर्ट मिलने के बाद सभी दोषी कंपनियों पर कड़ी और उचित कारर्वाई होगी.
गडकरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं. हमने घटनाओं की जांच के लिए एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया है. पैनल की रिपोर्ट के बाद हम दोषी कंपनियों पर सख्त एक्शन लेंगे.
गडकरी ने कहा, हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों में क्वालिटी मेंटेन करने के लिए गाइडलाइन जारी करेंगे. अगर कोई कंपनी सुरक्षा में लापरवाही करती है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बैंको को RBI का सीधा फरमान, ग्राहकों की मंजूरी के बिना जारी नहीं कर सकेंगे Credit Card
गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इस बीच, कंपनियां सभी खराब वाहनों को तुरंत वापस बुलाने के लिए अग्रिम कार्रवाई कर सकती हैं. सरकार प्रत्येक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि पिछले दिनों पुणे से Ola के एक E-Scooter में आग लगने की घटना के बाद, ,रकार ने जांच के आदेश दिये थे.