Electric Water Heater Ban: अगर आप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर या गीजर (electric water heater or geyser) का इस्तेमाल करते हैं, या फिर नए साल के शुरुआत इसमें से कुछ खरीदने का प्लान कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि अगले साल यानी 1 जनवरी 2023 से सभी 1 स्टार रेटिंग वाले वाटर हीटर (1 star rated water heaters) अवैध माने जाएंगे. इसे लेकर ऊर्जा मंत्रालय (Ministry Of Power Energy Conservation Division) ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
Tribute to Hira ba: PM MODI की मां को अनोखी श्रद्धांजलि, कलाकार ने कोयले से बनाई 6 फीट लंबी तस्वीर
इस नोटिफिकेशन में उन सभी वाटर हीटर्स की एक लिस्ट जारी की गई है जिसे वैधता श्रेणी में रखा गया है. ये सभी अच्छे स्टार रेटिंग वाले हीटर है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सभी वाटर हीटर्स 1 जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक वैध होंगे. साथ ही, जो वाटर हीटर इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए हैं वे अगले साल से वैध नहीं माने जाएंगे.