Elon Musk Net Worth: टेस्ला और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की कुल नेटवर्थ 192 बिलियन डॉलर (करीब 15.85 लाख करोड़ रुपए) हो गई है.
दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर (करीब 15.43 लाख करोड़ रुपए) है. इस ग्रुप के पास लुई वुइटन, फेंडी और हेनेसी जैसे ब्रांड हैं. एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में एक भी भारतीय का नाम नहीं है. इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 13 वें नंबर पर हैं जिनकी नेटवर्थ 84.7 बिलियन डॉलर (6.99 लाख करोड़ रुपए) है. वहीं गौतम अडाणी 19 वें नंबर पर हैं जिनकी नेटवर्थ 61.3 बिलियन डॉलर (करीब 5.05 लाख करोड़ रुपए) है.