टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Tesla and Twitter CEO Elon Musk) एक बार फिर से दुनिया सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर हो चुकी है. मस्क ने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (French billionaire Bernard Arnault) को पीछे छोड़ा है. अरनॉल्ट कुल नेटवर्थ 185 अरब डॉलर है. खास बात ये है कि एलन मस्क ने इस साल अपनी संपत्ति में कुल 50.1 अरब डॉलर जोड़ा है. मस्क की संपत्ति में 27 फरवरी को 6.98 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इस लिस्ट में भारतीय कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) 37.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 32वें नंबर पर हैं. वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 81.1 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 10वें नंबर पर हैं.
इसे भी पढ़ें: EPFO Pension Scheme : EPFO ने बढ़ाई हायर पेंशन स्कीम की डेडलाइन, जानें क्या है नई तारीख!
हालांकि फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट (Forbes billionaires list) के मुताबिक गौतम अडानी 33.4 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 38वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. वहीं मुकेश अंबानी 84.3 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 8वें स्थान पर हैं.