दुनिया के सबसे रईस आदमी Elon Musk ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने खुद इस बात का सोमवार को खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया कंपनी Twitter में बड़ी हिस्सेदारी ली है.
यह भी पढ़ें: Tata Group की इस कंपनी ने दिया छप्परफाड़ मुनाफा, साल भर में 1 लाख के बनाए 13 लाख
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के टेस्ला के संस्थापक Elon Musk ने Twitter में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्विटर स्टॉक के 73.5 मिलियन शेयर खरीदे हैं. दिलचस्प बात यह है कि, मस्क फ्री स्पीच और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में ट्वीट करते हुए Twitter पर स्वतंत्र रूप से संवाद करने की क्षमता पर सवाल उठाते रहे हैं.
बता दें कि, एलन मस्क ट्विटर की आलोचना करने के मामले में खासे चर्चित रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर की आलोचना करते हुए खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने का संकेत दिया था.
25 मार्च को मस्क ने ट्वीट किया था कि एक बेहतर लोकतंत्र के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जरूरी है. क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?
देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें