ट्विटर (Twitter) खरीदने के कुछ ही वक्त बाद कई कर्मचारियों (Employees) को बाहर निकालने के बाद, अब एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी के एक टॉप इंजीनियर को निकाल दिया है, जिसकी वजह चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अमेरिका ने युद्ध रोकने के लिए भारत के प्रयासों का किया स्वागत, कहा- हम देंगे साथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने इस इंजीनियर को सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्हें अपनी घटती लोकप्रियता के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं मिला.
बताया जा रहा है कि कंपनी के इंजीनियरों के साथ बैठक में मस्क ने पूछा कि ‘मेरे 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और मुझे सिर्फ 10 हजार तक इंप्रेशन ही मिल रहे हैं.’ जिसके जवाब में एक इंजीनियर ने कहा कि ट्विटर खरीदने के बाद से उनकी लोकप्रियता में कमी आई है...और ये जवाब मस्क को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस उसी समय इंजीनियर को कंपनी से बाहर कर दिया.