ELon Musk's xAI: टेस्ला के CEO और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को एक नई एआई कंपनी शुरू करने की घोषणा की है जिसके जरिए ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति को समझा जा सकेगा. इस कंपनी का नाम xAI है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, मस्क और उनकी टीम शुक्रवार को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे संबंधित अधिक जानकारी शेयर करेंगे.
xAI की टीम में डीपमाइंड (Deepmind), ओपनएआई (OpenAI), गूगल रिसर्च (Google Research), माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च (Microsoft Research), ट्विटर (Twitter) और टेस्ला (Tesla) में काम कर चुके लोग शामिल हैं. इन्होंने डीपमाइंड के अल्फाकोड और ओपनएआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 चैटबॉट जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क xAI को OpenAI के चैटजीपीटी, Google के बार्ड और Anthropic की Claude जैसे चैटबॉट के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार कर रहे हैं.
पहली बार मस्क के स्टार्टअप xAI के बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी. उस समय फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया था कि एलन मस्क ने अपने किसी लैंग्वेज मॉडल के लिए Nvidia से हजारों जीपीयू प्रोसेसर खरीदे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी महीने मस्क ने एक इंटरव्यू में अपने नए एआई टूल “TruthGPT” के बारे में अपने प्लान के बारे में जानकारी दी थी.
अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में xAI कंपनी का हेडक्वॉर्टर है. मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल, कंपनी के सेक्रेटरी हैं. डेन हेंड्रिक्स इस कंपनी के एडवाइजर होंगे जो कि अभी सेन फ्रांसिस्को स्थित सेंटर फॉर एआई सेफ्टी के डायरेक्टर हैं. वेबसाइट के मुताबिक, ये नई कंपनी मस्क की X Corp से अलग है, लेकिन ये ट्विटर, टेस्ला और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी.
मस्क ने 2015 में सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन, इल्या सुतस्केवर, जॉन शुलमैन और वोज्शिएक जरेम्बा के साथ मिलकर चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की स्थापना की थी. हालांकि 2018 में उन्होंने इसे छोड़ दिया था.