दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने Hollywood समूह कंपनी इंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में मस्क के जाने का ऐलान करते हुए कहा कि उनका इस्तीफा 30 जून, 2022 से प्रभावी होगा.
यह भी पढ़ें: Flights Ticket के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है जेब, 1 लाख रुपये प्रति किलो लीटर के पार पहुचा JET Fuel
कंपनी ने बयान देते हुए कहा कि, हम कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए पहले साल से ही Elon Musk की कोशिशों के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. उन्होंने कंपनी में रहते हुए entertainment और sport के भविष्य के लिए अपना सार्थक योगदान दिया है.
बता दें कि Elon Musk ने 12 मार्च को ही कंपनी का डायरेक्टर पद छोड़ने का ऐलान किया था. मौजूदा वक्त में एलन मस्क Tesla को चलाने के साथ SpaceX में CEO और चीफ इंजीनियर की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.