एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से Twitter की कमान संभाली है, एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं. मस्क के मुताबिक ट्विटर 'एक हाथ दो, एक हाथ लो' वाले फॉर्मूले पर अब काम करेगा. इसका मतलब यह कि आप Twitter के जरिए कमाई भी कर सकते हैं. खबर है कि Twitter कंटेंट पब्लिशर्स जैसे न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट या फिर इन्फ्लूएंशर्स के कंटेंट या फिर वीडियो से होने वाली कमाई पर रेवेन्यू साझा करेगा.
- ब्लू टिक यूजर्स के रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता
- पोस्ट किया जा सकेगा लंबे वीडियो और ऑडियो
- टेक्स्ट पोस्ट करने की वर्ड लिमिट में हो सकता है इजाफा
- न्यूज चैनल और कंटेंट क्रिएटर प्लेटफॉर्म के पास कमाई का मौका
यह भी पढ़ें: Twitter के नए मालिक Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, Blue Tick के लिए यूजर्स को देने होंगे 8 डॉलर
बता दें Twitter को मोटी रकम में खरीदने के बाद एलन मस्क अब ट्विटर यूजर्स से पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं. मस्क ने ट्विटर खाते पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये वसूलने की बात कहकर एक और मुद्दा छेड़ दिया है. Twitter के मालिक के इस फैसले के बाद उनकी बेहद आलोचना भी हो रही है.