इलेक्ट्रिक कार (Electric car) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ (Networth) इस साल 140 अरब घट गई है, और टेस्ला (Tesla) टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ला के शेयरों में इस साल 69 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को शेयरों में लगातार सातवें दिन गिरावट आई है. साल 2018 के बाद यह पहला मौका है जब कंपनी के शेयरों में (Shares) लगातार इतने दिनों तक गिरावट देखी गई है. बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना (Covid-19) की मार और मार्केट में डिमांड की कमी इस गिरावट की बड़ी वजह है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: उफनती नदी में बहे बच्चों को बचाने के लिए कूद पड़े पिता, लहरों से टकराकर बचा ली जान
फिलहाल कंपनी ने चीन की फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद कर दिया है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त से मस्क ट्विटर में इतने बिजी हो गए हैं कि टेस्ला पर ध्यना ही नहीं दे रहे हैं.