Elon Musk on Chandrayaan-3: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट के जवाब में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन की तारीफ की. ये तारीफ चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च करने में लगे बजट के बारे में की गई है. बता दें कि चंद्रयान-3 को बनाने का बजट करीब 75 मिलियन डॉलर है जो कि हॉलीवुड साइंस फिक्शन फिल्म इंटरस्टेलर (Interstellar) के 165 मिलियन डॉलर बजट से भी आधा है.
दरअसल पूर्व पत्रकार सिंडी पोम (Cindy Pom) ने अपने ऑर्गेनाइजेशन न्यूज़थिंक (Newsthink) के ऑफिशियल हैंडल पर जाकर पोस्ट किया, ''जब आपको पता चले कि भारत के चंद्रयान-3 का बजट (75 मिलियन डॉलर) फिल्म इंटरस्टेलर (165 मिलियन डॉलर) से कम है तो आप पागल हो जाएंगे”. इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि “भारत के लिए अच्छा है!”
ये भी पढ़ें: किराए पर रहना हुआ महंगा, गुरुग्राम-बेंगलुरू जैसे शहरों में 4.9% तक बढ़ गया रेंट
इस जवाब को 60,000 से अधिक बार देखा गया है. साथ ही, शेयर पर 1,900 से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं.
बता दें कि चंद्रयान-3 ने आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंडिंग कर ली है. इसके साथ ही भारत चांद पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश और चांद के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश बन गया है. चंद्रयान-3 का कुल बजट लगभग 75 मिलियन डॉलर का है. वहीं, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म इंटरस्टेलर, जिसमें मैथ्यू मैककोनाघी मुख्य भूमिका में हैं, स्पेस एडवेंचर के बारे में है. इस मूवी का कुल बजट 165 मिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें: L&T समेत इन 7 कंपनियों ने दिया है चंद्रयान मिशन में योगदान