दुनिया के सबसे रईस आदमी एलोन मस्क (Elon musk) ने ट्विटर (Twitter) के बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया है. टेस्ला (Tesla) के संस्थापक एलोन मस्क (Elon musk) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) की 9 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदा था, और वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सबसे बड़े हिस्सेदार भी बन गए थे.
यह भी पढ़ें: Banking Holiday This Week:तुरंत निपटा लें बैंक ब्रांच से जुड़े सभी काम, इस हफ्ते 4 दिन रहेंगे बैंक बंद
Twitter के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "एलोन मस्क ने हमारे बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. कंपनी और मैंने, एलोन से बोर्ड में शामिल होने को लेकर सीधे तौर पर चर्चा की थी. हम उनके साथ बोर्ड में काम करने और जोखिमों पर चर्चा करने को उत्साहित थे."
बता दें कि, ट्विटर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि, एलोन मस्क इस सोशल मीडिया कंपनी के बोर्ड में शामिल होने जा रहे हैं.