Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी के बड़े अधिकारियों को एक और बड़ा झटका दिया है. मस्क ने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी की कमान अपने हाथ में ले ली है. जाहिर है बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में किसी के नहीं रहने पर कंपनी के नए बॉस अब अपनी मनमर्जी से फैसले ले सकेंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन डायरेक्टर्स को हटाया गया है, उनमें मिमी अलेमायेहौ, डेविड रोसेनब्लैट, मार्था लेन फॉक्स, एगॉन डरबन, फी-फी ली, पैट्रिक पिचेट और ओमिड कोर्डेस्टानी शामिल हैं.
बता दें 44 बिलियन डॉलर में Twitter का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर की कमान संभाली थी. मस्क ने कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सहगल और नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पहले ही निकाल चुके हैं.