दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk इन दिनों जो भी कर रहे हैं, वो वायरल हो जा रहा है. हाल ही में Twitter पर मालिकाना हक जमाने के बाद, उन्होंने Coca Cola को खरीद कर उसमें कोकीन मिलाने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने ट्विटर यूज करने पर चार्ज वसूसलने को लेकर भी एक ट्वीट किया था. इसी कड़ी में मस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसने उनके फैंस के साथ पूरी दुनिया को चकित कर दिया है. आइये जानते हैं कि, मस्क ने ट्वीट में एसा क्या लिखा है.
यह भी पढ़ें: Gas Price Hike: Reliance Industries का अनुमान! फिर से महंगा होगा LPG सिलेंडर?
Tesla कंपनी के मालिक Elon Musk ने ताजा ट्वीट में, अपनी मौत को लेकर बयान दिया है. उनका यह ट्वीट केवल एक रात के भीतर ही, खासा वायरल भी हो गया. सोमवार यानी 9 मई को मस्क ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर उनकी संदिग्ध मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो जाए तो? मस्क ने ट्वीट में लिखा कि 'अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो यह नाइस क्नोविन या होगा.
इसी बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने Elon Musk को भारत में बिजनेस और निवेश के लिए आमंत्रित किया है. पूनावाला ने एलन मस्क को टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के विनिर्माण के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया और कहा कि यह उनका अबतक का श्रेष्ठ निवेश होगा.