Impact of Covid-19 on Employment in India : कोरोना संकट के बाद से देश में नौकरी के हालात सुधरे तो हैं, लेकिन अभी भी ये महामारी के पहले के स्तर से पीछे ही हैं. जनवरी 2020 की तुलना में अक्टूबर 2022 में 1.4 करोड़ कम लोगों के पास नौकरी थी. CCDA-CMIE ने अपनी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.
आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी से पहले के हालात की तुलना में 45 लाख कम पुरुष और 96 लाख कम महिलाओं के पास इस वक्त रोजगार है. इन आंकड़ों से जुड़ी रिपोर्ट को अशोका यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इकनॉमिक डेटा एंड एनालिसिस और सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने प्रकाशित की है.
ये भी देखें- Coronavirus BF.7 variant Situation in India : क्या भारत में कोविड से डरने की जरूरत है?