भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की 250 करोड़ रुपये की संपत्ति को ED ने जब्त कर लिया है. ED अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति करीब 253.62 करोड़ रुपये की है, जिसमें उसकी कंपनी के बैंक खाते, ज्वैलरी और हीरे-जवाहरात शामिल हैं. ये सारी संपत्ति हांगकांग में थी, जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से अटैच कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें| Salman Khan ने हथियार का लाइसेंस मांगा, दबंग खान को किससे है जान का खतरा?
14 हजार करोड़ रु हजम करने का आरोप
नीरव मोदी के ऊपर करीब 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर हजम करने का आरोप है. ED इस मामले में PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) की जांच कर रही है. भगोड़ा घोषित किया जा चुका नीरव इस समय ब्रिटेन की जेल में बंद है, जहां उसके खिलाफ भारत प्रत्यर्पित करने के लिए मुकदमा चल रहा है. इस मुकदमे में नीरव की हार भी हो चुकी है.