अगर आप इन गर्मियों में फैमली के साथ किसी समर ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, और ट्रेन या रोड की बजाय बादलों के बीच से उड़ान भरना चाहते तो आपके लिए खुशखबरी है. दिग्गज एयरलाइन कंपनी Vistara आपकी गर्मियों की छुट्टियों को शानदार बनाने के लिए फ्लाइट टिकट पर काफी शानदार ऑफर दे रही है.
Vistara ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क पर 'Summertime Sale' की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत ग्राहक तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस के लिए सस्ते में टिकट बुक करा सकेंगे.
Vistara की घरेलू यात्रा के लिए बुकिंग 19 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 को रात के 11 बजकर 59 मिनट तक यानी कि 72 घंटे के लिए खुली रहेगी. ऑफर के तहत यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए 24 सौ 99 रुपये से टिकट की बुकिंग शुरू होगी. वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 34,59 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 9 हजार 999 में टिकट बुक करा सकते हैं. बता दें कि यह किराया एकतरफा है.
International Flights का किराया
इंटरनेशल फ्लाइट्स के लिए, इकोनॉमी क्लास में सफर के 12 हजार 999 रुपये रुपये पड़ेंगे. वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए शुरुआती बुकिंग राशि 17 हजार 249 और बिजनेस क्लास के लिए 35 हजार 549 है. इंटरनेशल यात्रा के लिए इस सेल के तहत आप 19 अप्रैल 2022 से 25 अप्रैल 2022 को रात के 11 बजकर 59 मिनट तक बुकिंग करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जल्द ऑफिशियली Reliance का होगा Big Bazaar, फ्यूचर ग्रुप ने मांगी शेयरहोल्डर्स से रजामंदी
इन रूट पर मिलेगी सुविधा
ऑफर का लाभ इस दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से लेकर देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर, लेह, श्रीनगर, वाराणसी, गोवा, कोच्चि, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे रूट पर मिलेगा. वहीं विदेशी यात्रा के लिए आप काठमांडू, कोलंबो, ढाका, सिंगापुर और दुबई जैसे इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग कर सकते हैं. बता दें यह ऑफर, 20 जून से 30 सितंबर 2022 के बीच यात्रा पर वैलिड होगा.