EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में फरवरी महीने में कुल 13.96 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं. इसमें से 7.38 लाख लोग पहली बार इस ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा बने हैं. गुरुवार को श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ से पहली बार जुड़ने वाले 2.17 लाख सब्सक्राइबर्स 18 से 21 साल की उम्र के हैं. वहीं 1.91 लाख लोग 22 से 25 साल की उम्र के हैं. बता दें कि 18 से 25 साल की उम्र वाले लोगों की संख्या 55.37 फीसदी है. महिला कर्मचारियों की बात करें तो फरवरी में इनकी संख्या कुल 2.78 लाख रही. इनमें से 1.89 लाख महिलाएं पहली बार ईपीएफओ की सदस्य बनीं हैं.