EPFO Higher Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 26 जून कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. बता दें कि इसकी डेडलाइन 3 मई को खत्म हो रही थी.
अब तक इसके लिए 12 लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने हायर पेंशन को लेकर नवंबर में अप्लाई करने के लिए 4 महीने का समय दिया था. लेकिन अंतिम महीने मार्च में ईपीएफओ ने आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं की थी. इसके बाद इस डेडलाइन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया था. बता दें कि ईपीएफओ के मेंबर सेवा पोर्टल (Member Sewa Portal) के ज़रिए इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है.