कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) के मुंबई दफ्तर में 1,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला (Scam) होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुंबई के कांदिवली पीएफ दफ्तर (Kandivali PF Office) के कर्मचारियों ने बंद हो चुकी एक एविएशन कंपनी (Aviation Company) के अकाउंट से करोड़ों रुपये उड़ा दिए. पूरे मामले के सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पूरे मामले में सीनियर सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट को निलंबित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: New Excise Policy: एलजी की सिफारिश पर गृहमंत्रालय का एक्शन, 2 IAS अधिकारी निलंबित
मिल रही जानकारी के मुताबिक बंद हो चुकी एक एविएशन कंपनी के कर्मचारियों की पेंशन और अंशदान की राशि को पीएफ दफ्तर के कर्मचारियों ने निकाल लिए. मीडिया रिपोर्ट्स में EPFO के केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्य प्रभाकर बाणासुरे के हवाले से कहा जा रहा है कि इस धोखाधड़ी के चलते EPFO को 1,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है. प्रभाकर बाणासुरे ने बताया कि पूरे मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Congress Leader Arrested: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार, सैलून से उठा ले गई विजिलेंस टीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने कोरोना काल में लोगों की जरूरत को देखते हुए EPFO को जल्द भुगतान का निर्देश दिया था. कहा जा रहा है कि इसी का फायदा उठाते हुए इस घोटाला को अंजाम दिया गया. इस घोटाले से सरकार को भी बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही सरकार के इनकम टैक्स की भी चोरी हुई है. फिलहाल नुकसान की रकम का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए इंटरनल जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले में जल्द ही एक अंतिम रिपोर्ट EPFO केंद्रीय निकाय को सौंपी जाएगी.