कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) ने सितंबर, 2014 से पहले रिटायर हुए कर्मियों को ज्यादा पेंशन ऑप्शन (Higher Pension) चुनने का मौका दिया है. इसका आवेदन 3 मई, 2023 तक कर सकते हैं. इसके लेकर ईपीएफओ ने एक Tweet भी किया है.
ये भी पढ़ें : Meta Mass Layoffs: Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा में छंटनी का दूसरा राउंड, जुकरबर्ग ने जारी किया वीडियो
ईपीएफओ हायर पेंशन (EFFO Higher Pension) के लिए अप्लाई करके इसका लाभ उठा सकते हैं. सबसे पहले आपको e-Sewa portal - https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना होगा. यहां आपको Pension on Higher Salary: Exercise of Joint Option under para 11(3) and para 11(4) of EPS-1995 on or before 3rd May 2023 का विकल्प चुनना होगा.