EPFO Interest Rates: एंप्लायी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए श्रम मंत्रालय पीएफ मेंबर्स को कुल 8.15 फीसदी की ब्याज दर दिलाने की दिशा में कार्य कर रहा है. कुल 24 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स में 8.15 फीसदी की ब्याज क्रेडिट कर दी गई है.
71वें EPFO फाउंडेशन डे पर केंद्रीय श्रम मंत्री ने बताया कि साल 2022-23 में कुल पीएफ कंट्रीब्यूशन 2.12 लाख करोड़ रुपये का रहा है जबकि पिछले साल यानी 2021-22 में ये रकम कुल 1.69 लाख करोड़ रुपये रही थी.
इसी मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को नई दिल्ली में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 234वीं मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में बोर्ड ने ईपीएफओ की वित्त वर्ष 2022-23 की सालाना रिपोर्ट को मंजूरी दी थी और इसे संसद में पेश करने के लिए सरकार के पास सिफारिश की गई.
वित्त वर्ष 2022-23 में ईपीएफओ का कुल निवेश कोष 21.36 लाख करोड़ रुपये का रहा है जिसमें पेंशन और प्रोविडेंट फंड दोनों की रकम शामिल है. इससे पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 में ये रकम 18.3 लाख करोड़ रुपये रही थी.
EPFO में कुल निवेश को देखें तो ये 31 मार्च 2023 को 13.04 लाख करोड़ रुपये था और इससे पिछले साल ये आंकड़ा 11 लाख करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 में इसमें कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये का नेट एडिशन देखा गया है.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीपीएफ की ब्याज दर हुई अपडेट, इन सरकारी कर्मचारियों पर होगा असर