Retirement Age Increase: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईपीएफओ (EPFO) ने कहा है कि रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने से पेंशन सिस्टम पर भार काफी कम हो जाएगा और इसका फायदा सरकार और कर्मचारी दोनों को मिलेगा. यही वजह है कि ईपीएफओ (EPFO) रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
ये भी देखें-Air Fare: फ्लाइट से मात्र 2000 में पहुंच जाएंगे दिल्ली से लखनऊ, इतना कम होगा किराया
जानकारी के मुताबिक, साल 2047 तक भारत में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों की संख्या 14 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी और इस वजह से पेंशन फंड पर दबाव काफी बढ़ जाएगा. अगर रिटायरमेंट की उम्र बढ़ती है, तो इससे पेंशन फंड में कर्मचारियों की तरफ से ज्यादा पैसा जमा होगा और कर्मचारियों को ज्यादा लाभ भी मिलेगा.
आपको बता दें कि भारत में अभी रिटायरमेंट की अधिकतम उम्र 58 साल से लेकर 65 साल के बीच है. वहीं, अगर हम अन्य देशों की बात करें तो यूरोपीय संघ (European Union) में रिटायरमेंट की औसत उम्र 65 साल है. अमेरिका में कर्मचारी 66 साल की उम्र में रिटायर होते हैं और यूरोप के डेनमार्क, इटली और ग्रीस में रिटायरमेंट की उम्र 67 साल तय की गई है.
ये भी देखें- Gratuity News: प्राइवेट स्कूल के टीचर्स के लिए खुशखबरी, ग्रेच्युटी को लेकर SC ने दिया बड़ा आदेश