कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एंप्लॉयीज पेंशम स्कीम यानी EPS के तहत हायर पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन 3 मार्च 2023 से बढ़कर 3 मई 2023 कर दी है. अब अगर आप हायर पेंशन स्कीम में अप्लाई करना चाहते है, तो EPFO के यूनीफाइट मेंबर्स के पोर्टल के जरिए 3 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते है.
स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको सेवानिवृत्ति कोष संगठन के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल के जरिए अप्लाई करना होगा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर 2022 को अपने आदेश में कहा था कि EPFO को हायर पेंशन का विकल्प चुनने के लिए सभी पात्र सदस्यों को चार महीने का समय देना होगा. उस आदेश के हिसाब से इसकी लास्ट डेट 3 मार्च 2023 थी. हालांकि EPFO ने इसकी डेड बढ़ा दी है.