EPFO: कर्मचारियों की सुविधा के लिए भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नियमों में किया बदलाव

Updated : Apr 18, 2024 15:51
|
Editorji News Desk

कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मेडिकल क्लेम को आसानी से निकालने के लिए बदलाव किए है. ईपीएफओ ने पीएफ विड्रॉल के नियमों में बदलाव किए है जिससे कर्मचारी मेडिकल जरूरतें आने पर आसानी से ज्यादा पैसों की निकासी कर सकते है. इस बदलाव से इलाज के लिए पीएफ से पैसे निकालना आसान हो जायेगा.

ईपीएफओ ने जारी किया सर्कुलर

ईपीएफओ ने 16 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया. ईपीएफओ के सर्कुलर के मुताबिक, यह बदलाव पैराग्राफ 68जे के तहत ऑटो क्लेम प्रोसेसिंग (ऑटो विड्रॉल) की लिमिट को लेकर किया गया है. पहले पैराग्राफ 68जे के अनुसार पीएफ से पैसे निकालने की लिमिट 50 हजार रुपये थी, अब उसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है. अगर कोई ईपीएफओ सब्सक्राइबर अपने पीएफ अकाउंट से मेडिकल जरूरतों के लिए 1 लाख रुपये तक के विड्रॉल का एप्लीकेशन करता है तो उसकी प्रोसेसिंग ऑटो मोड में हो जाएगी. 

क्या है 68J क्लेम का नियम

कर्मचारी को अगर आपातकालीन समय में पैसे की जरुरत पड़ती है, तब मकान खरीदने, मकान बनाने, शादी-विवाह, बच्चों की पढ़ाई आदि जैसी जरूरतों के लिए सब्सक्राइबर पैसे निकाल सकते है. पैराग्राफ 68जे के तहत पीएफ से एडवांस विड्रॉल किया जा सकता है. इसमें अगर सब्सक्राइबर या डिपेंडेंट एक महीने से ज्यादा अस्पताल में भर्ती रहते हों या टीबी, लेप्रोसी, पैरालिसिस, कैंसर, मेंटल इलनेस, हार्ट की कोई बीमारी आदि से पीड़ित हों तो 68जे के तहत क्लेम किया जा सकता है.

कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मेडिकल क्लेम को आसानी से निकालने के लिए बदलाव किए है. ईपीएफओ ने पीएफ विड्रॉल के नियमों में बदलाव किए है जिससे कर्मचारी मेडिकल जरूरतें आने पर आसानी से ज्यादा पैसों की निकासी कर सकते है. इस बदलाव से इलाज के लिए पीएफ से पैसे निकालना आसान हो जायेगा. आपको बता दे, 68जे के तहत अनुसार पीएफ से पैसे निकालने की लिमिट 50 हजार रुपये थी, अब उसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है.

EPFO

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study