EPFO Umang App : आसानी से निकाले PF का पैसा, जानिए उमंग ऐप से कैसे करें ट्रांजेक्शन

Updated : May 22, 2024 18:01
|
Editorji News Desk

PF Withdrawal Process : अगर आपका ईपीएफओ अकाउंट है और आप अपने PF का पैसा निकालना चाहते है तो आपको ईपीएफओ कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपना ई-नॉमिनेशन, पीएफ से एडवांस निकालने, कैश और पेंशन के क्लेम, एडवांस और पेंशन के दावों को ऑनलाइन मैनेज कर सकते है और वो भी अपने स्मार्टफोन पर. ईपीएफओ सदस्य पोर्टल या उमंग ऐप के जरिए अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है. उमंग ऐप ईपीएफओ सेवाओं तक पहुंचने के लिए आसान सर्विस प्रदान करता है. सदस्य उमंग ऐप का उपयोग करके अपने पीएफ खातों को अपने मोबाइल फोन पर ट्रैक कर सकते हैं. उमंग ऐप से आप अपने पीएफ निकालने की रिक्वेस्ट को भी ट्रैक कर सकते हैं.

उमंग ऐप पर मिलेगी ईपीएफओ की सर्विस

1) सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करें. 
2) ऐप को ओपन करें आधार नंबर और पासवर्ड के जरिए साइन इन करें.
3) लॉगिन करने के बाद ईपीएफओ सर्विस को लिस्ट में से सिलेक्ट करें.
4) ईपीएफओ की जिस भी सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें. जैसे पीएफ बैलेंस 5) चेक करना, अपना क्लेम चेक करना और केवाईसी अपडेट जैसे काम कर सकते हैं.
6) स्क्रीन पर दी जा रही इंस्ट्रक्शन को फॉलो करो, ताकि ट्रांजेक्शन पूरा हो जाए.

उमंग ऐप के जरिये पीएफ से पैसा यानी एडवांस निकालने का पर्याय 

1 ) उमंग ऐप पर लॉगिन करने के बाद ईपीएफओ सर्विस को लिस्ट में से चुने. 

2 ) Raise Claim option का चुनाव करें.

3) अपना UAN नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर को सेलेक्ट कर लें.

4) एडवांस निकालने के लिए ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें.

5) सभी जानकारी को भर दें और रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें.

आपकी रिक्वेस्ट नंबर सबमिट होने के बाद एक नंबर आएगा.
ईपीएफओ के हर एक सब्सक्राइबर को एक पर्मानेंट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलता है.ये एक लाइफटाइम सर्विस देता है.

उमंग ऐप के जरिये ईपीएफओ की इन सर्विस का फायदा आप उठा सकते हैं

 1 ) पीएफ बैलेंस चेक करना

 2 ) क्लेम के लिए केवाईसी.  

 3 ) अपडेट के लिए.

 4 ) पासबुक देखने के लिए.

 5 ) जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट के लिए.

 6 ) डाउनलोड पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO).

 7 ) शिकायत रजिस्टर करें और ट्रैक करने के लिए.

 

EPFO

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study