Facebook के शेयरों में काफी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. इसका असर Facebook के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है.
Facebook की पेरेंट कंपनी Meta के शेयरों में गुरुवार को 26 फीसदी गिरावट आई. यह अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद फेसबुक के शेयरों में एक दिनी सबसे बड़ी गिरावट है.
इस गिरावट से मेटा का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर गिर गया. यह किसी अमेरिकी कंपनी के मार्केट कैप में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है. इससे कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 31 अरब डॉलर कम हो गई.
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 89.6 अरब डॉलर रह गई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर खिसक गए हैं. मेटा ने बुधवार को कहा था कि उसे TikTok और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में कंपनी का रेवेन्यू बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
पिछले साल की चौथी तिमाही में फेसबुक के 2.91 अरब मंथली एक्टिव यूजर थे और उससे पिछले तिमाही की तुलना में इस संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.