मिठाई और नमकीन बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल अपना IPO लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी SEBI के पास अपने IPO का ड्राफ्ट पेपर यानी मसौदा दाखिल करने वाली है.
माना जा रहा है कि कंपनी बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस IPO के जरिए कंपनी को एक बिलियन डॉलर यानि 7500 करोड़ रुपये का वैल्युएशन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक गिरावट के बाद बाजार में लौटी बहार, शुरुआती कारोबार में 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा Sensex
राजस्थान की बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने अपने IPO के लिए जेएम फाइनैंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटिज को बैंकर नियुक्त किया है. इस IPO में मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत हिस्सेदारी बेची जाएगी.
Bikaji Foods भूजिया, नमकीन, पापड़, मिठाई के अलावा फ्रोजेन फूड्स आईटम्स तैयार करती है. माना जा रहा है कि कंपनी IPO से मिली रकम से कंपनी का विस्तार करेगी साथ ही नए नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी. 2020 वित्त वर्ष के खत्म होने पर कंपनी का रेवेन्यू 1073 करोड़ रुपये रहा था.