Kisan Andolan: किसान आंदोलन से व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें, हर रोज़ हो रहा करोड़ों का नुकसान

Updated : Feb 16, 2024 18:54
|
Editorji News Desk

Farmer Protest: पिछले कई दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इस वज़ह से दिल्ली और आसपास के राज्य जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर के राज्यों के कारोबार पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. पंजाब के कारोबार को तो प्रतिदिन 1000 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कारोबार जगत है चिंतित

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, किसानों के आंदोलन से व्यापारी जगत चिंतित नज़र आ रहा है. पंजाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्यारे लाल सेठ ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगर आंदोलन की समस्या का जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो व्यापारियों की हालत और गंभीर हो सकती है.

फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के पूर्व अध्यक्ष और लुधियाना हैंडटूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एससी रल्हन ने कच्चे माल की आमद न होने से इंडस्ट्री के प्रोडक्शन पर असर होने की बात कही है.

एवन साइकिल लिमिटेड के सीएमडी ओंकार सिंह पाहवा ने कहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से स्थिति विकराल रुप ले रही है, ऐसे में एहतियात के तौर पर कंपनी के उत्पादन को तीस फीसदी कम कर दिया गया है.

किसानों के आंदोलन से मुश्किल में दिल्ली का पर्यटन

दिल्ली के होटल बुकिंग में भी गिरावट आई है. पहले हो चुकी बुकिंग को भी पर्यटकों ने कैंसिल किया है. देश- विदेश के पर्यटकों ने आंदोलन के चलते अपनी बुकिंग्स को कैंसल किया है. दिल्ली में आने वाले पर्यटकों को और दिल्ली से बाहर जाने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण पर्यटकों को सड़क मार्ग से यात्रा करने में समस्या हो रही है.

द कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, किसानों के प्रदर्शन ने दिल्ली में भी व्यापार को प्रभावित किया है. इससे अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आस-पास के राज्यों से दिल्ली के लिए खरीदारी करने के लिए प्रतिदिन आमतौर पर लगभग 5 लाख व्यापारी अन्य राज्यों से दिल्ली ख़रीददारी करने आते हैं, जो अब पिछले तीन दिनों से दिल्ली नहीं आ रहे हैं.

इसके अलावा, रोड ब्लॉक क्षेत्रों के पास स्थित दुकानों को व्यापार का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है, क्योंकि हाईवे ब्लॉक न केवल ग्राहकों को प्रभावित करता है बल्कि लॉजिस्टिक कार्यों को भी प्रभावित करता है.

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र को भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में उद्यमियों ने उत्पादन कम कर दिया है. हिमाचल प्रदेश से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रकों के रूट बदलने पड़ रहे हैं.

ये भी देखें: 2027 तक 10 करोड़ भारतीय हो जाएंगे रईस, गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में दावा
 

Kisan Andolan

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study