FASTag Balance Check: देश में परिवहन को लेकर बड़े कदम उठाये जा रहे हैं. राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार हाइवे और एक्सप्रेस वे पर बड़े लेवल पर काम कर रही है. टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ न लगे इसलिए सरकार ने FASTag की सुविधा शुरू की थी. FASTag एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके जरिये आपको टोल की लाइन में नहीं लगना पड़ता है. बशर्ते कि आपके FASTag में बैलेंस ( FASTag Balance Enquiry) होना चाहिए. कई बार बैलेंस की जानकारी न होने की वजह से हमे टोल प्लाजा पर परेशानी उठानी पड़ती है.
शुरुआत में FASTag (Process of Balance Enquiry of FasTag,) को लेकर लोगों मे बहुत कंफ्यूजन थी लेकिन धीरे- धीरे इसके इस्तेमाल से इसे आसान बना दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने FASTag बैलेंस (How to check balance of FasTag) को चेक और रिचार्ज भी कर सकते हैं वो भी महज अपने मोबाइल से.
ऐप के जरिये चेक करें FASTag बैलेंस
आप अपना FASTag बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले FASTag ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप यहां से बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं.
मिस्ड कॉल या SMS के जरिये जानें FASTag बैलेंस
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेजना होगा. आप +918884333331 पर मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस की जांच कर सकते हैं.
बैंक वेबसाइट के जरिये चेक करें FASTag बैलेंस
आपको बता दें कि आपकी गाड़ी का जो भी FASTag होगा वो किसी न किसी बैंक की ओर से जारी किया गया होगा. ऐसे में आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी बैलेंस की जांच कर सकते हैं. यहीं नहीं आप अपना FASTag रिचार्ज भी यहीं से कर सकते हैं.