भारत में अभी तक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर ही गाड़ियों के चालान काटे जाते हैं. लेकिन अब एनएचआई और सड़क मंत्रालय एक नई योजना शुरू करने जा रही है. जिसके मुताबिक, अगर कोई वाहन बिना फास्टैग लगाए या फिर बिना शुल्क चुकाए टोल प्लाजा से गुजरता है तो उसका चालान काटा जाएगा. अगर ऐसा करने पर किसी गाड़ी का बार-बार चालान कटता है तो उसकी आरसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. इस योजना का पूरा मसौदा पहले ही तैयार कर लिया गया है.
सबसे पहले कहां लागू होगी ये व्यवस्था?
सबसे पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर इसे लागू किया जाएगा
इसके लिए एक्सप्रेस वे पर आटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए है़
पहले सिस्टम का फीडबैक लिया जाएगा, फिर अमल में लाया जाएगा
चालान कटने की कैसे मिलेगी सूचना?
गाड़ी मालिक को मोबाइल पर भेजी जाएगी जुर्माने और चालान की सूचना
कागजी कार्रवाई के बिना ऑनलाइन होगी पूरी व्यवस्था
जुर्माने का भुगतान न होने पर नोटिस भेजेगी फास्टैग कंपनी
चालान के खिलाफ अपील करने पर दिखाई जाएगी कैमरे की फुटेज
कैसे करें रिचार्ज?
पेटीएम या किसी दूसरी App के फास्टैग रिचार्च ऑप्शन पर जाएं
फिर फास्टैग इश्यू करने वाले बैंक को सेलेक्ट करें
गाड़ी का नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
प्रोसीड पर क्लिक करें और रिचार्ज अमाउंट दर्ज करें
आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से भी पेमेंट कर सकते हैं
ये भी पढ़ें| चीनी कंपनी OPPO, OnePlus और Xiaomi के कई ठिकानों पर IT की रेड, कोरोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप