FD Interest Rate Hike: अगर आप Kotak Mahindra Bank के ग्राहक हैं, और FD योजना में निवेश की प्लानिंग है, तो हम आपके लिए Editorji पर सुबह की Good News लेकर आए हैं. दरअसल RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफा किए जाने के बाद, प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. अब बैंक के ग्राहकों को FD पर बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Loan Interest Rate: RBI के फैसले का असर! आज से इन बैंकों का लोन हुआ महंगा
कोटक महिंद्रा बैंक ने 390 दिनों की FD पर ब्याज दर 0.30 फीसदी बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है. जबकि 23 महीनों की FD पर ब्याज दर 0.35 फीसदी बढ़कर 5.6 फीसदी हो गई है. ये नई दरें 6 मई से लागू होंगी. कोटक महिंद्रा बैंक के अलावा बंधन बैंक ने भी, 18 महीने से 2 साल तक के जमा पर, ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है.
रेपो रेट में इजाफा होने के बाद कुछ बैंकों ने लोन भी महंगा कर दिया है. ICICI Bank ने रेपो आधारित ब्याज दर (EBLR) को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है. ये नई दरें 4 मई से प्रभावी मानी जाएंगी. EBLR दर में वृद्धि से ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन, वाहन और होम लोन महंगे हो जाएंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. बैंक ने पांच मई से कर्ज की दरों को बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है. इसमें RBI की 4.40 फीसदी रेपो दर और 2.50 फीसदी मार्कअप शामिल है.
इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो दर में वृद्धि के साथ अपनी ब्याज दर को 5 मई 2022 से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. वहीं, सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी से इसे 7.25 फीसदी कर दिया है. यह नई दरें छह मई, 2022 से लागू होगी.