Twitter Valuation: पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क और उनके को-इन्वेस्टर्स ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. लेकिन अब ट्विटर की वैल्यू 44 अरब डॉलर से 33 फीसदी कम हो गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फिडेलिटी (Fidelity) कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया है.
मस्क द्वारा किए गए 44 बिलियन डॉलर के पेमेंट में 33.5 बिलियन डॉलर की इक्विटी भी शामिल है. बता दें कि कुछ महीने पहले एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर को खरीदने के लिए उन्होंने जो पेमेंट किया है, वह उसके आधे से भी कम वैल्यू का है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फिडेलिटी ने किस आधार पर ये वैल्यूएशन तय की है, या उन्हें इस बारे में कंपनी की ओर से जानकारी मिली है.
फिडेलिटी ने पिछले साल नवंबर में अपने ट्विटर शेयर की वैल्यू घटाकर परचेज वैल्यू की 44 फीसदी कर दी थी. इसके बाद दिसंबर और फरवरी में और भी कम की गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में ट्विटर में मस्क का निवेश 8.8 बिलियन डॉलर का है. मस्क ने पिछले साल कंपनी में अनुमानित 79 फीसदी स्टेक यानी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 25 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च किए थे.
जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से इसके आर्थिक हालात ठीक नहीं चल रहे. मस्क ने कर्ज को कम करने के लिए कुछ ऐसे निर्णय लिए जिनकी वजह से ट्विटर के रेवेन्यू में 50 फीसदी की कमी आई. ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन को बेचकर रिकवरी की कोशिश भी अब तक सफल नहीं हो पाई है. मार्च महीने के अंत में, ट्विटर के मासिक यूजर्स में से 1 फीसदी से भी कम ने इसके लिए साइन अप किया था.